Tuesday 14 May 2013

Family Day



परिवार ,समाज की एक इकाई अंग है ..... परिवार , हर इन्सान की जन्म-से मृत्यु तक की जरुरत है .... जैसा परिवार ,वैसा उस परिवार में रहने वाले इन्सान का व्यक्तित्व  होता है .....
घर में दिया न जलाया और मंदिर में दिया जलाने पहुँच गए तो वो कुबूल नहीं होता है ...
परिवार की ही बात करनी है ..... क्यूँ ना मैं अपने मैके के परिवार की ही बात करूँ ....
मेरे दादा दो भाई थे .... मेरे दादा अपने भाई  से बहुत प्यार करते थे ....
मेरी दादी को 14 - 15 बच्चें थे .... उन बच्चों के पालनपोषण के साथ मेरी दादी  , मेरे छोटे दादा का भी ख्याल रखती थीं .... उन बच्चों के बच्चे और उन बच्चों के बच्चे के बच्चे मिला कर हमलोग करीब  250 - 300 सदस्य हैं ....
हर साल घर में ननद-भौजाई ,देवरानी-जेठानी को मिला कर 5-6 बच्चे तो होते ही थे ....
सोचिये ... सोचिये  .... जब सब बच्चे एक जगह एक साथ रोते-गाते होंगे तो कैसा माहौल होता होगा (*_*) ....
जब मेरे बड़े बाबू जी  की शादी हुई .... तो मेरी बड़ी माँ को डोली से उतरते - उतरते देवर-ननद की जिम्मेदारी मिली .... जिसे उन्होने बखूबी निभाया .... उस जमाने में सास - बहू , माँ - बेटी ,ननद-भौजाई सबको एक साथ ही बच्चे होते थे .... वे बड़े बाबूजी के साथ नौकरी पर भी गईं तो मेरे चाचा - मेरे पापा उनके साथ थे .... चाचा पढ़ने के लिए और मेरे पापा नौकरी करने के लिए ....
जब मेरी माँ उस घर में आयीं तो उन्होने मेरी बड़ी माँ की जिम्मेदार बांटी .... 
मेरी माँ ....
मेरी माँ का गला बहुत ही सुरीला था .... जब वे गाती थी तो सब मंत्र-मुग्ध हो जाते थे .....
वे 30-40 आदमी का (मैं तो 5 रोटी सेकने में आज-कल हाफती हूँ ....लेकिन उनसे मिला संस्कार ही  था कि मैं अपने सास-ससुर का साथ दे सकी ) खाना हँसते हुये बना लेती थी .....
 जब चाची आई तो उनको अपनी जेठानियों का माँ जैसा ही प्यार मिला .... मेरी चाची ,मेरी चचेरी दीदी से भी छोटी थीं .... दीदी की शादी हो चुकी थी .... और उन्हे एक बेटा भी था ......  
हम बच्चों को शादी -ब्याह ,तीज-त्यौहार का बहुत इंतजार रहता था .... बहुत मस्ती-मौज करने का मौका तभी मिलता था .... जब हम सब जुटते तो हमारा खाना ,परात में निकलता और सब बच्चे एक साथ खाना खाते .... खिलाने के लिए माँ-चाची-मौसी -मामी बैठती .... तो वे खिला भी लेती .... खुद खा भी लेती .... वो प्यार झलकता कि पेट के साथ आत्मा भी तृप्त हो जाती .... एक बार मेरे बड़े भैया और अजित भैया (बड़े बाबूजी के पुत्र जो बड़े भैया के ही हम-उम्र थे) मेरे दादा से बोले कि हम भी हाट जाएगें(उस समय सप्ताहिक हाट लगता था ,जिससे जरूरत के समान खरीदा जाता था .... दादा किसी को हाट भेज रहे थे ..... मेरे दादा रुपया को ढेबुया कहते थे या उस समय ढेबुया ,कहा ही जाता होगा ) हमें भी ढेबुया दीजिये ....  दादा पुछे क्या लाओगे ?? ..... भैया बोले :- माँ बोल रही थी .... आलू खत्म हो गया है .... आलू लाना है .... इसलिए हम आलू लाने जाएगें .... दादा बोले :- घर में बहुत आलू है ..... तुम बच्चे हो हाट नहीं जाओगे ....  लेकिन दोनों भैया को , आलू माँ के लिए लानी थी .... बहुत  सोच-विचार कर दोनों भाई झोला लिए और घर के पीछे खेत में गए .... खेत में उसी दिन आलू का बीज लगाया गया था .... उस आलू को निकाल कर ........ झोला में भर कर .... दोनों भाई उठा कर घर लाये और माँ को दिये .... उसी दिन बीज़ का आलू खत्म हुआ था .... माँ उसी आलू की बात की थी कि खत्म हो गया ..... अब दोनों भैया ठहरे अबोध .... उन्हे तो माँ के लिए आलू लाना था इसलिए वे ले आए (*_*) .......
बच्चे बड़े होते गए सखायें देश-विदेश में फैलती गई .....
लेकिन नीव बहुत मजबूत बना था प्यार संवेदना से बनाया गया था .... आज भी जब घर पर कोई शादी या त्योहार में सब जुटते हैं तो एक साथ होते हैं .... आज भी खेती एक है .... जर्जर घर होने पर नया घर बना तो एक ही बना  और वहीँ पर बना ....
 मेरे मैके का जर्जर घर होने पर नया घर  
मेरे भाई और मेरी भतीजी 


जी लूँ .... तब कुछ कहने की हिमाकत करूँ ....

परिवार नव चेतना दे
परिवार नूतन शरीर में नव श्वास दे
परिवार खुशियों भरा संसार दे
परिवार आनंद का समुंदर उपहार दे
परिवार दुनिया की अंधी दौड़ में कुछ दिल्लगी के पल दे
परिवार सबको ही अनुपम प्यार दे
चढ़ें जब नव कर्म-रथ पर
परिवार बुद्धि को प्रखर कर दे
परिवार हर चिरंतन साधना पर सबको अटल विश्वास दे
इस अवनि तल पर उतरकर, अब कर दे रौशन ये फिज़ा
परिवार उल्लास ही उल्लास दे चीरती अज्ञान तम
परिवार न कल्पना रूकने देता है,
परिवार नहीं रुकने देता है उसमें से उगता सूरज 
परिवार से ही समाज का निर्माण होता है ............


25 comments:

  1. 'परिवार' की अच्छी परिभाषा डी गयी है !

    ReplyDelete
  2. parivaar hi sab kuchh...
    parivar me hi aatma basta hai :)

    ReplyDelete
  3. rukna bhi nahi chahiye kalpnaaon ka suraj...parivaar ka rath bahut sashkt hota hai ghiskar bhi

    ReplyDelete
  4. अच्छा लगा आंटी


    सादर

    ReplyDelete
  5. सार्थक विचार .... सहमत हूँ ....

    ReplyDelete
  6. sahi mey didi ......bina pariwar kuch nahi...sanskar wahin say milte hain....

    ReplyDelete
  7. परिवार से ही सोच का निर्माण होता है.. सार्थक प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
  8. परिवार से ही सोच का निर्माण होता है.. सार्थक प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
  9. चाची जी परिवार का सुंदर वर्णन |अपने भारत का परिवार ऐसा ही होता है |

    ReplyDelete
  10. परिवार जिन्दगी का सार है बहुत सुन्दर् विभा॥

    ReplyDelete
  11. parivar ko agar vrihat parivar kee drishti se dekha jaay to sampurn vishva ek parivar hai lekin ham rakt sambandhon men hi prem aur vishvas ke sath jee len to aaj bhi ye sanstha bahut maayane rakhati hai.
    sundar varnan kiya aabhar !

    ReplyDelete
  12. अच्छा लगा परिवार को जानना !
    यह प्रेम बना रहे , बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  13. हमारा परिवार ही हमारे जीवन का संबल है... बेहतरीन भाव....

    ReplyDelete
  14. कल की ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन पर मेरी पहली बुलेटिन में आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है। सादर आभार।।

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छे से परिवार की महत्ता को उजागर किया है आपने.

    ReplyDelete
  16. अब कहाँ रहे ऐसे परिवार .... खूबसूरती से आपने परिवार से परिचय कराया ... आभार

    ReplyDelete
  17. परिवार से एक सम्पूर्णता का आभास होता है और शुकुन भी मिलता है. आजकल इस परिभाषा के अनुरूप परिवार एक विलुप्त हो रही अभ्लाषा भर रह गई है.

    सुंदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  18. वाह चाची ...सुंदर परिवार

    ReplyDelete
  19. आपने लिखा....हमने पढ़ा
    और लोग भी पढ़ें;
    इसलिए कल 16/05/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर...आशा है कि परिवार का काफ़िला यूँ ही चलता रहे...

    ReplyDelete
  21. ab vo parivar kaha sab ki duniya chote gharo me simat gayi hai ..

    ReplyDelete
  22. संगठित परिवार का अपना महत्व होता है
    अब तो एकल परिवार में भी कलह बनी रहती है

    संगठित परिवार से ही संस्कार मिलते हैं
    नयी पीढ़ी को परिवार स्नेह और संस्कार समझाती
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    बधाई

    ReplyDelete
  23. सच है परिवार के बिना सकल जग सूना

    ReplyDelete
  24. मनाग्ल कामनाएं आपको और सुंदर कलम को !

    ReplyDelete
  25. parivar ke vina sab adhura...bahut badhia..

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

दुर्वह

“पहले सिर्फ झाड़ू-पोछा करती थी तो महीने में दो-चार दिन नागा कर लिया करती थी। अब अधिकतर घरों में खाना बनाने का भी हो गया है तो..” सहायिका ने ...