Sunday, 5 April 2020

"सौ सयाने एक मत–हिन्द का कुनबा"


"अरे! यह मैं क्या सुन रही हूँ,यूएसए! तुमने घोषणा किया है कि तुम्हारे जो बच्चें विदेशों में बस रहे हैं, वे अभी वापस आ जाएं तो ठीक है, नहीं तो तुम बाद में अपने घर में प्रवेश निषेध करोगे..। अभी तुम ऐसा कैसे कर सकते हो..? तुम अपने घर में लॉकडाउन क्यों नहीं लागू कर लेते?"

"हाँ! हिन्द माते तुमने बिलकुल ठीक सुना है। हमारे घर में सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है...। उड़ाने रद्द नहीं है तो अभी आ जाना सबके लिए आसान होगा...।"

"तुम समझ नहीं रहे हो.. बाहर से आने वालों की जितनी भीड़ बढ़ेगी, उतनी..."

"तुम मुझे समझाने चली हो..! तुम! पैंतालीस साल पहले तुम्हारे यहाँ एक फ़िल्म आई थी.. अच्छा-भला तो नाम था उसका,.अरे हाँ! खुशबू! तुम्हारे बच्चों को शायद याद हो...। छोड़ो जाने दो.. कहाँ याद रह जाता है अतीत.. सौ-पचास साल पुरानी बातें...। लगभग पचास साल पहले तो थे भी लगभग पचास करोड़ और आज लगभग एक सौ पचास करोड़ तुम्हारे बच्चें.. अपने घर के एक कमरे से दूसरे कमरे में नहीं जा पा रहे हैं। वैसे भी मुझे तुम्हारे घर से कुछ सीखने की जरूरत नहीं। हमारी संरचना अलग-अलग है तुम नारंगी मैं सेव ठहरा। जब देखो नारंगी के फांके बिखर जाती हैं।"

"तुमने गलत उपमा  दिया यूएसए! मैं गेंदा का फूल हूँ। वैसे हमारा जीतना तुम देख ही रहे होंगे, अपने आंकड़ों से मिलान कर के।"

2 comments:

  1. मौत तो मौत है आँकड़ों का खेल नहीं।
    कीड़े की तरह मरते इंसानोंं की करिह महसूस करके मन रो पड़ता है देश चाहे कोई भी हो।
    यह त्रासदी जल्द से जल्द समाप्त हो बस यही प्रार्थना है अब तो है न दी।

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन सृजन

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

कंकड़ की फिरकी

 मुखबिरों को टाँके लगते हैं {स्निचेस गेट स्टिचेस} “कचरा का मीनार सज गया।” “सभी के घरों से इतना-इतना निकलता है, इसलिए तो सागर भरता जा रहा है!...