Tuesday 11 March 2014

होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ





होली आता
उन्मादित उमंग
कलुष धोता । 

=====
2

राधा को रंगा 
निज रंग दे डाला 
हैं श्याम कान्हा 

=====

सखियाँ टोली 
रंगों से भरी झोली
प्यार की हो ली। 

=====

पावन होली 
राधा श्याम की हो ली 
भींगती चोली। 

=====
5

छेरत छोरी
बहाने कान्हा होरी
है बलजोरी

=====
6

पूनो की रात
अंधविश्वासी हो ली
टोना की बात ।

======
7

भौजी व साली
रिश्तों में हो ठिठोली
मस्ती की  हो ली ।

=====
8

आशीष रंग
हमेशा चमकता
गुलाल संग ।

=====
9

रंग बौछार
भीग धरा बनती
इंद्रधनुष ।

=====
10

रंग बौछार
सतरंगी बहार
खुश संसार ।

=====
11

गुलाल भरे
छक गई सखियाँ
नैनों के डोरे
राज सेज का खोले
गलबहियां डारे ।

======


8 comments:

  1. बहुत सुंदर.
    होली की शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब...सीधे मन के कोने तक जाती हुई |

    सादर नमन |

    ReplyDelete
  3. होली की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. मज़ा आ गया!! शुभकाम्नाएँ दीदी!!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना...होली की शुभकामनाएं।।।

    ReplyDelete
  6. सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  7. रंगों से सराबोर हाइकु...रंगोत्सव की शुभकामनाएँ स्वीकार करें ...

    ReplyDelete
  8. वाह ,
    मंगलकामनाएं आपको !!

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

नेति नेति —अन्त नहीं है, अन्त नहीं है!

नेति नेति {न इति न इति} एक संस्कृत वाक्य है जिसका अर्थ है 'यह नहीं, यह नहीं' या 'यही नहीं, वही नहीं' या 'अन्त नहीं है, अ...