Saturday, 22 March 2014

बहुत पुरानी बात रिस्ते



हदों से ज़्यादा , अपना जिन्हें कहते निकले 
शक की बेडियों से खुद को जकडते निकले
उन्होंने जब अपनी हया की चादर उतार दी
हर दिन नया जख्म हम सम्भालते निकले

==========

1

सूखती नमी 
मौत से मिलवाती 
जल की कमी ।

===

2

धरा पुकारे 
फसल लगी प्यास 
कृपण मेघ ।

कृपण = ऐसा व्यक्ति जो रुपया-पैसा जोड़ता 
चलता हो, परन्तु खर्च न करता हो = कंजूस।

==

3

विकट झाँझ
छायाकृति मिटती
जीवन सांझ ।

==

4

भू हिय चीरा
मौसम चंगेज़ खाँ
विनाश न्यौता ।

==

5

उदास कुआँ 
हतादर रहट 
अंबु हीन भू ।

==

6

दिल न सिल
कटु वचन तीर 
सेंध दे हिय ।

==


झुलसे सृष्टि 
छाँहों चाहति छाँह 
तृष्णा निग्रह 

==


चाँदनी हँसे 
चाँद-चाँदी झलके 
नदी आईना ।

चाँदी = बाल विहीन सर

=====


11 comments:

  1. वाह ! विविध रंगी भावनाओं से सजी पोस्ट !

    ReplyDelete
  2. सभी हाइकू एक से बढ़ कर एक ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  3. हदों से ज़्यादा , अपना जिन्हें कहते निकले
    शक की बेडियों से खुद को जकडते निकले
    उन्होंने जब अपनी हया की चादर उतार दी
    हर दिन नया जख्म हम सम्भालते निकले
    ...लाज़वाब और मर्मस्पर्शी...सभी हाइकु बहुत सुन्दर और सार्थक...

    ReplyDelete
  4. बहुत कुछ कहते हाइकू।

    ReplyDelete
  5. दिल न सिल
    कटु वचन तीर
    सेंध दे हिय ।

    बहुत बहुत सुन्दर हाइकू।

    ReplyDelete
  6. उदास कुआँ
    हतादर रहट
    अंबु हीन भू
    ...बहुत कुछ कहते हाइकू आपके द्वारा रचे हुए ।

    ReplyDelete
  7. गजब की लेखनी है आपकी... मैं अब तक इससे वंचित कैसे रह गया ?

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

प्रघटना

“इस माह का भी आख़री रविवार और हमारे इस बार के परदेश प्रवास के लिए भी आख़री रविवार, कवयित्री ने प्रस्ताव रखा है, उस दिन हमलोग एक आयोजन में चल...