Thursday 15 August 2013

Mrs.GM बरौनी में हूँ ....




Barauni Thermal Power Station (BTPS) 

बहुत पुरानी बात है …. करीब 22-23 साल पहले की बात है ....
मैं ,इनके साथ ,इनके नई-नई नौकरी पर KTPS आई थी .... नौकरी थर्मल-पावर की थी .... थर्मल-पावर की कॉलोनी थी .... कॉलोनी में सभी तरह के स्टाफ थे .... विवाद होने की संभावना ज्यादा थी .... इसलिए केवल इंजीनियर की पत्नी के लिए क्लब खोला गया .... क्लब खोलने के बाद सभी का विचार बना कि कुछ सीखने-सिखाने की व्यवस्था की जाये जिसमें पूरे स्टाफ की पत्नियों , बच्चियों और छोटे-छोटे बेटे को भी आने की अनुमति दी जाये ....

EA = Engineer Assistant 
AEE = Assistant Executive Engineer
EE = Executive Engineer
Superintending Engineer 
Superintending Engineer ही Deputy General Manager 
Chief Engineer ही General Manager 

क़ल्ब में इंजीनियर की पत्नी लोगों का ही दायित्व बना कि जिस समय पेंटिंग-सिलाई-कढ़ाई-स्केचिंग-बांधनी-बाटिक को सिखाया जाएगा तो वे दो ,बारी-बारी से उपस्थित रहेगी .... हमउम्र की बहुत सारी औरतें थीं जिनके पति AEE थे  ….  लेकिन कुछ EE  , कुछ SE , एक DGM की पत्नी और एक GM की पत्नी थी .... Mrs.DGM को लगता कि स्टाफ के पत्नी बच्चों की निगरानी वे क्यूँ करें .... AEE की पत्नी ही सबसे नीचे पोस्ट की औरत है .... वे ही रोज ड्यूटि करे .... वे AE की पत्नी को हिक़ारत की नज़र से भी देखती थीं .... एक दिन मेरे(AEE की पत्नी) साथ उनका ड्यूटि पड़ा .... वे आईं तो मुझे बोली कि आप देखिये मुझे अच्छा नहीं लगता इनलोगों के बीच .... मैं पुछी क्यूँ ? वे बोली :- आप अभी नहीं समझेगी .... मैं बोली :- अभी क्यूँ नहीं समझूँगी (जवानी का खून .... थोड़ा ज्यादा ही  गुस्सा आता था).... वे बोली मैं DGM की पत्नी हूँ .... मुझे अच्छा नहीं लगता बस .... मुझे अच्छा नहीं लगा .... मैं झल्लाते हुये बोली :- मेरे पति AEE या आपके पति DGM हैं .... मैं या आप या ये स्टाफ की पत्नी सिर्फ पत्नी हैं .... आपके पति जब जॉइन किये थे तब एक और पोस्ट हुआ करता था EA .... मेरे पति के जॉइन करते वक़्त उस पोस्ट को खत्म कर दिया गया और एक आगे के पोस्ट AEE पर पोस्टिंग की गई .... इसलिए अगर इस समय आपके पति DGM हैं तो आने वाले वक़्त पर मेरे पति GM बन सकते हैं .... इस लिए दूसरे को हिक़ारत की नज़र से देखना बंद कीजिये और केवल ये याद रखिए कि आप पत्नी हैं खुद DGM नहीं …. जिस समय मेरे पति GM बनेगें … आप देखने के लिए भी नहीं होगीं या ना जाने आप किस स्थिति में होगीं .... उस दिन से मेरा ख़्वाब सा बन गया मेरे पति का GM बनना .... हर घड़ी ,हर पल सोच में ये रहता कि ये GM बने तो थर्मल पावर का ही ....
बिहार के बंटवारा के बाद एक PTPS झारखंड में चला गया .... कुछ साल पहले KPTS ,NTPC को बिहार सरकार के चलते चला गया .... मेरा ख़्वाब देखना बंद हो गया .... क्यूँ कि केवल एक BTPS बिहार में था और ये वहाँ जाएँगे ये उम्मीद नहीं थी .... क्यूँ कि GM का पोस्ट तो मिलता लेकिन BTPS का मिलेगा ये तो हो ही नहीं सकता था .... इनसे ऊपर 3-4 SE थे जो ज्यादा हक़दार थे .... सरकारी नौकरी थी .... लेकिन कहते हैं ना .... कुछ भी असंभव नहीं होता .... बस ख़्वाब में तासीर होनी चाहिए ....
 आज मैं Mrs.GM बरौनी में हूँ .... लेकिन समझ ,मैं अभी भी नहीं पाई ....


खुशी के साथ गर्व है कि मैं झंडोतोलन कर पाई
आते ही विनोद भवन की अध्यक्षा जो बन गई ........



इन्हें टॉफी देने में गर्व हुआ लेकिन उन्हें धन्यवाद भी …. 




ये अपने सहयोगी को संबोधित करते हुए 




आये हैं तो मुंह मीठा करके जाइये 
(*_*)



19 comments:

  1. आपको भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ...

    ReplyDelete
  2. आदरणीया, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  3. बढ़िया..स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ...

    ReplyDelete
  4. मन में चाह होनी चाहिए मंजिल मिलकर ही रहती है,,,
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.

    ReplyDelete
  5. आदरणीया G M ji स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  6. अच्छा संस्मरण ... सभी फोटो लाजवाब और कमाल हैं ... स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  7. स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

    ReplyDelete
  8. स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

    ReplyDelete
  9. मित्र!स्वन्त्रतास -दिवस की कोटि वधाइयां ! संस्मरण अच्छा है |

    ReplyDelete
  10. बहुत प्रेरक एवं खूबसूरत संस्मरण

    ReplyDelete
  11. बहुत ही दिलचस्प संस्मरण चाची जी ,स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना |

    ReplyDelete
  12. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .....

    ReplyDelete
  13. स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. आपको भी ढेरों शुभकामनायें..

    ReplyDelete
  15. ..स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  16. आखिर सपना पूरा हुआ !
    बहुत बधाई और शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  17. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  18. Kya baat kya baat kya baat.........
    Meri Maa ko har khush mile....

    jiski wo haqdar hai ....

    Salute MOM.......

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

शिकस्त की शिकस्तगी

“नभ की उदासी काले मेघ में झलकता है ताई जी! आपको मनु की सूरत देखकर उसके दर्द का पता नहीं चल रहा है?” “तुम ऐसा कैसे कह सकते हो, मैं माँ होकर अ...