न तो मैं कवियत्री हूँ और न लेखिका |मन में जब कभी कोई सोच उभरती है , तो आड़े तिरछे लकीरे खीच जाते हैं , और उसे लेकर , आपके सामने आ जाती हूँ | आप से बढ़ कर , परामर्शदाता दूसरा कोई दीखता भी नहीं.... !!
” Indian Engineering Congress “ में हर दो साल पर नए चेहरे से मिलना होता है | पहले साल में परिचय , दुसरे साल में दोस्ती होनी शुरू होती , तभी विछुड्ने का समय आ जाता है.... :)
पिछले दस वर्षों से , मैं “ Indian Engineering Congress “ में शामिल हो रही हूँ | पहले आती थी तो , अपने को भीड़ का हिस्सा बना लेती थी | भीड़ जिधर जाती , मैं उधर ही खिचीं चली जाती|लेकिन इस बार मैं अपने को अलग पाई |शहर- दर्शन तो पहले भी हो चुका था | खरीदारी में कोई दिलचस्पी नहीं थी |महबूब ( मेरा बेटा ) साथ था , इसलिए अकेलापन का कोई सवाल ही नहीं था | मेरे पति तो अपने कार्यकर्म में अति व्यस्त रहे , जो स्वाभाविक था , ( पहले झुझलाहट होती थी , इस बार तो ध्यान ही नहीं गया |) चुपके से , लैपटॉप लेती और आपलोगों के बीच आ जाती |आपलोगों का " लिखा " पढने का " नशा " जो हो गया है |
” Indian Engineering Congress “ में हर दो साल पर नए चेहरे से मिलना होता है | पहले साल में परिचय , दुसरे साल में दोस्ती होनी शुरू होती , तभी विछुड्ने का समय आ जाता है.... :)
पिछले दस वर्षों से , मैं “ Indian Engineering Congress “ में शामिल हो रही हूँ | पहले आती थी तो , अपने को भीड़ का हिस्सा बना लेती थी | भीड़ जिधर जाती , मैं उधर ही खिचीं चली जाती|लेकिन इस बार मैं अपने को अलग पाई |शहर- दर्शन तो पहले भी हो चुका था | खरीदारी में कोई दिलचस्पी नहीं थी |महबूब ( मेरा बेटा ) साथ था , इसलिए अकेलापन का कोई सवाल ही नहीं था | मेरे पति तो अपने कार्यकर्म में अति व्यस्त रहे , जो स्वाभाविक था , ( पहले झुझलाहट होती थी , इस बार तो ध्यान ही नहीं गया |) चुपके से , लैपटॉप लेती और आपलोगों के बीच आ जाती |आपलोगों का " लिखा " पढने का " नशा " जो हो गया है |
नशा , इश्क का ,
नशा , शराब का ,
नशा , खूबसूरती का ,
नशा , उच्चे पद का ,
नशा , एकत्रित धन का ,
नशा , इबादत " रब " का ,
मेरा नशा.... ?
अच्छा या बुरा.... ?
समझ में नहीं आरहा.... तलाश , सिर्फ तलाश जारी है....
नशा , शराब का ,
नशा , खूबसूरती का ,
नशा , उच्चे पद का ,
नशा , एकत्रित धन का ,
नशा , इबादत " रब " का ,
मेरा नशा.... ?
अच्छा या बुरा.... ?
समझ में नहीं आरहा.... तलाश , सिर्फ तलाश जारी है....