Friday, 7 March 2014

हाइकु


हाइकु {5 / 7 / 5}

1

अपना फ्रिज़ 
ईश किया ड़ी-फ्रॉस्ट ,
बारिश ओले ।

=====
2

शजर रोता
आवारा पतावर
उदास होता

=====
3

पाती प्रेम की
पतावर ले जाता
तेरा व मेरा ।

=====
4

आवाजाही है
वसंत पतझड़
सुख दुःख सा ।

=====
5

बनाता बीजू
हवा किसान बना
बनक बढ़ा ।

=====


6

अबोध बच्ची
साउज समझता
दुष्कर्मी साँप ।

=====
7

प्यार आशीष
बे हिसाब बे मोल
आँचल सिंधु ।

=====
8

स्त्रियाँ एक हो
चुटकी में चूर हो
अंब हांथ हो ।

=====
9

प्यार आशीष
बेहिसाब बेमोल
आँचल सिंधु ।

=====
10

विदेशी पिया
भार्याक्षि पथ तके
प्रवासी पक्षी।

=====

9 comments:

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

सीमांत के पहले

रात के बारह बज रहे थे। मोबाइल की नीली रोशनी में अदिति का चेहरा और भी चौकन्ना हुआ लग रहा था। स्क्रीन पर एक वीडियो चल रहा था—किसी लड़की का, आध...