Friday 29 August 2014

29 अगस्त को हिंदी तिथि से भादो के शुक्ल-पक्ष के चतुर्थी






गूगल को धन्यवाद इस उपहार के लिए 

आप सबको गणेशोत्सव के लिए असीम शुभ कामनायें

सुखद संजोग है कि आज मेरा जन्मदिन है 
मेरा जन्म 29 अगस्त को हिंदी तिथि से 
भादो के शुक्ल-पक्ष के चतुर्थी को ही हुआ था 

Blog पर आने में कुछ विलम्ब हुआ क्यों कि
फेसबुक पर 
सबके शुभकामनायें 
यहाँ लाना चाहती थी 
लेकिन कुछ ही ला पाई 
सब लाती तो……
लेकिन सबके दिए शुभकामनाओं से अभिभूत हो अनुगृहित हूँ 
और सभी को बहुत बहुत धन्यवाद 



A mother is a friend,
Who will stay by your side.
A loyal companion,
A teacher and guide.

A warmhearted listener,
Whenever you are blue.
And ever and always,
A guardian to us.

A mother can strengthen,
Console and inspire.
She is someone to honour,
To love and admire.

You are all of these things,
And even more, too.
And that's why Oh mother,
You are loved more than anyone.

A very Happy Birthday to a wonderful Mother! (Vibha Shrivastava
 — Maya Shenoy Shrivastava के साथ विशेष महसूस कर रहा/रही है.


KIND ATTN-ALL ADDEVASIYO
AAJ 29TH AUG 2014 - VIBHA DI KA JANAMDIN HAI..
I WOULD LIKE TO TAKE ALL THE OPPORTUNITY TO WISH MULTI TALENTED MULTI RELATION HOLDER LOVELY VIBHA DI..
HAPPY BIRTHDAY TO YOU.. HAPPY BIRTHDAY TO YOU.. HAPPY BIRTHDAY TO DEAR VIBHA DI.. HAPPY BIRTHDAY TO YOU..
आप सभी को स्नेहाशीष देती हो.. आपके आशीष का खजाना बना रहे बढ़ता रहे..
असीम शुभकामनाएँ - भाई की एवं सभी अड्डेवासियों की..
Neh Sunita न कुछ कहना है 
न कुछ लेना है 
न कुछ देना है 
बस दिल से दिल 
की बात हुयी है 
बातो में मुलाकात हुयी है 
एक दूजे से हिलमिल ऐसे 
जन्मो से हो बिछड़े जैसे 
आरजू यही है 
यही प्रार्थना है 
खुशियों से भरे
दामन तुम्हारा
वय लकीरे न 
छूने पाए तुम्हे 
छा जाओ नभ पर
भोर किरण सी 
ज्योति और ज्वाला 
सब तुझमे समाहित 
नमन माँ तुमको 
ढेरो बधाई



Abhishek Jain जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं अशेष मंगलकामनाए विभा दी
Ram Niwas Banyala बधाई
सफल हो जीवन तुम्हारा
हर मंगल कामना पूरी हो |

नीति का ना छूटे दामन
भले चाह कोई अधूरी हो
मेरी भी हर दुआ मिला ले
जहां-तहां जितना जरूरी हो |
आंखों से रहें ओझल बेशक
दिल से कभी ना दूरी हो |



आज यही है सुबह सुबह


Siddharth Vallabh चरण स्पर्श माते। 
हमको ग़ालिब ने दुआ दी थी
तुम सलामत रहो हज़ारों साल


ये साल सँभलते नहीं मुझसे ...आप रख लो। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आई है सुबह वो रोशनी लेके
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके
विश्वास की लौ सदा जला के रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके ।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी   Vibha Shrivastava di


चाँद है रथ /बिखेरती चाँदनी/खुशियां/ अपलक नैं..
Happy birthday Vibha Shrivastava dii



अले तेली क ..... इ त बहुते निमन बा
Vibha Shrivastava की फ़ोटो.







विभा दीदी का जन्मदिन मुबारक हो इस हाइकु समूह के साथ
वि= विमल मन , नित वंदनीय तू , शक्ति स्वरूपा
भा= भाषा सरल , सुधा रस सिक्त है , आदरणीया
श्री= श्री युक्त शोभा , परम सुहावन , मनभावन
वा= वागीश हिया , मातृत्व सुकोमल , निर्मल मन
स्त= स्तवन योग्य , नित स्मरणीय हो , देवी दुर्धर्ष
व= वरद हस्त , करूणामयी देवी , मेरा नमन
नापसंदनापसंद · 
प्यारी विभा दीदी जन्मदिवस की दिल से शुभ कामनाएँ दीदी हमारी सबके दिलो पर राज करती देती हैं खुशियाँ बहुत सबके गम बाँट लेती बस प्रेम चाहे सबसे सबपर प्यार लुटाती हैं जन्मदिवस आज इनका ईश्वर करे हजार बरस तक जिये दीदी हमारी क्या दूँ तोहफा तुमको दीदी तुमको मेरी उम्र लग जाए दीदी जीतेन्द्र "नील"





4 comments:

  1. बहुत + बहुत शुभकामनाएँ , जैसे ही पता चला मैं रुक न पाया , आ. क्या कहूँ आपके लिए , कुछ दिल से निकला वो आपके शुभ जन्मदिन में आपके सामने प्रस्तुत है -
    हो खुशियाँ ही खुशियाँ , रहे मित्रों का साथ ।
    हे हमें स्नेहाशीष देने वाले ( अर्थात - जो हमें प्रेम व स्नेह देकर अपने वशीभूत कर लेती हैं , यानी की हमारी आदर्श श्री विभा जी ) , जन्मदिन मुबारकाबाद ॥
    आ. बहुत दिल से लिखा हैं कहीं पे कोई भूल हो तो क्षमा करना , अच्छा लगे तो ऊपरवाले की जय जय कार हो ही जानी हैं क्योंकि हर दिल में है रब बसता !
    I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्नेहाशीष .... शुक्रिया .....
      क्षमा मांग शर्मिंदा ना करो पुत्र ...... आज तक किसी के किसी बात का बुरा नहीं लगा .... रब सब जानता है ....

      Delete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति !

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

काली घटा

“ क्या देशव्यापी ठप हो जाने जाने से निदान मिल जाता है?” रवि ने पूछा! कुछ ही दिनों पहले रवि की माँ बेहद गम्भीररूप से बीमार पड़ी थीं। कुछ दिनो...