Sunday, 18 June 2023

समय की खींचातानी

समय की खींचातानी
"महातूफान के पहले वक्त पर प्रकृति सचेत करती है...! हम नासमझ नजरअंदाज कर देते हैं...। मुझसे नासमझी में बड़ी गलती हो गयी है उसे नज़रअंदाज कर मुझे तलाक नहीं दिया जाए। जब आपकी पत्नी कह रही है तब आप क्यों अड़े हुए हैं?"

" वक़्त की पाबन्द हैं आते जाते रौनके

वक़्त है फूलों की सेज वक़्त है काँटों का ताज
आदमी को चाहिये वक़्त से डर कर रहे

कौन जाने किस घड़ी वक़्त का बदले मिजाज़••• दूसरा मौका देने का अर्थ होगा, अपने लिये कारावास की तैयारी कर लेना। किसी की आदत बदली जा सकती है फितरत नहीं।"

"कोर्ट को बताना चाहेंगे ऐसी क्या बात है?"

"बाईस-चौबीस बिस्तरों वाला कन्या-नारी आवास बनाने की योजना चल रही थी। हर उम्र की कन्या-नारी का रहना होता। उनके फुदकने-चहकने से गुंजायमान् रहता घर-आँगन-ड्योढ़ी। घर मेरी माँ के नाम पर था। माँ का वृद्धावस्था सुकून से कट जाता। लेकिन मेरी पत्नी को वो घर अपने नाम पर चाहिए था। वो मालकिना हुकुमत चलाना चाहती थी। ओ मेरी राहों के दीप

तेरी दो अँखियाँ
ओ मुझे गीत से कहीं 
तेरी जो बतियाँ
युग में मिलता है, सो मिला पल में

मेरी दुनिया है माँ तेरे आँचल में••• माँ वृद्धाश्रम जाने के लिए तैयार थी। मेरे तैयार नहीं होने पर पत्नी रानी अपने सारे गहनों के साथ मायके चली गयी। ट्विटर कोचिंग कक्षा से सुलगी आग, इंस्टाग्राम माध्यमिक विद्यालय से सुलगी आग में घी, वाट्सएप्प उच्च विद्यालय से हवन सामग्री, फेसबूक महाविद्यालय से तेज हवा मिलने से तलाक का नोटिस भेजवा दिया। क्या मैं बुजुर्ग की दुर्दशा के प्रति लापरवाह बन जाता और पत्नी को खुश रहने में सहायक हो जाता।

आराम की तुम भूल भुलय्या में ना भूलो

सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो
अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलों

उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो••• तलाक नहीं चाहती है तो मेरे साथ रहने की पहली और आखरी शर्त है माँ का घर माँ के नाम पर ही रहेगा और उनके नहीं रहने पर वो कन्या-नारी आवास ही रहेगा। कैसा भी तूफान आये मेरे रहते वट वृक्ष नहीं उखड़ सकता।"

 वक़्त की पाबन्द हैं आते जाते रौनके
वक़्त है फूलों की सेज वक़्त है काँटों का ताज
आदमी को चाहिये वक़्त से डर कर रहे
कौन जाने किस घड़ी वक़्त का बदले मिजाज़

शीर्षक गाना : वक़्त से दिन और रात
चित्रपट  : वक्त 
संगीतकार : रवी
गीतकार : साहिर लुधियानवी
गायक : मोहम्मद रफ़ी
राग : भैरवी

ओ मेरी राहों के दीप
तेरी दो अँखियाँ
ओ मुझे गीत से कहीं 
तेरी जो बतियाँ
युग में मिलता है, सो मिला पल में
मेरी दुनिया है माँ तेरे आँचल में

चित्रपट : तलाश
संगीतकार : सचिन देव बर्मन
गीतकार : मजरुह सुल्तानपुरी
कलाकार : राजेन्द्र कुमार सुलोचना

आराम की तुम भूल भुलय्या में ना भूलो
सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो
अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलों
उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो

गाना : हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के 
चित्रपट : जागृति
संगीतकार : हेमंत कुमार
गीतकार : प्रदीप
गायक : मोहम्मद रफ़ी

No comments:

Post a Comment

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

प्रघटना

“इस माह का भी आख़री रविवार और हमारे इस बार के परदेश प्रवास के लिए भी आख़री रविवार, कवयित्री ने प्रस्ताव रखा है, उस दिन हमलोग एक आयोजन में चल...