Saturday, 18 September 2021

दासता है

 हम 

मातृ, कन्या, बालिका, महिला, बेटी,

वृद्ध के संग हिन्दी दिवस भी मनाते हैं।

विलोपित को याद करते हैं या

सतत विलोपित में सहायक होने का त्योहार मनाते हैं

जिन शब्दों का हिन्दी तथाकथित क्लिष्ट नहीं है

उसका भी आंग्ल प्रयोग करते हैं और 

सामयिक मांग गर्व से कहते हैं।

अधिकांशतः

उपहास उड़ाने वालों को

दर्पण भेंट देना भूल जाते हैं।


हिन्दी के वासी हिन्दी की बधाई देते हैं

इक दिवस की नहीं प्यासी हिन्दी 

आंग्ल की है नहीं न्यासी हिन्दी 

हँसते, रोते हैं कभी हम उदास होते हैं

सांस हिन्दी है, सदा इसके पास होते हैं।


आंचलिक शब्द हमें रास नहीं आते हैं

हम इन्हें हिन्दी का दुश्मन तलक बताते हैं।

और अंग्रेजी हेतु सूरदास होते हैं

सांस हिन्दी है, सदा इसके पास होते हैं।


कौन कितना गलत नहीं हमें बहस करनी है।

राष्ट्रभाषा हेतु प्रवाहित समर करनी है।

निर्णीत अपने धर्म का पालन सहर्ष करते हैं,

सांस हिन्दी है, सदा इसके पास होते हैं।

7 comments:

  1. सब हिन्दी प्रेमियों के हृदय को सत्य एवं सुन्दर वाणी दिया है । सबों को अधिक उदार होने की आवश्यकता है अब हिन्दी के लिए ।

    ReplyDelete
  2. हिंदी उत्थान को नव ऊर्जा देती सुंदर सार्थक रचना ।आपको बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  3. कौन कितना गलत नहीं हमें बहस करनी है।
    राष्ट्रभाषा हेतु प्रवाहित समर करनी है।
    निर्णीत अपने धर्म का पालन सहर्ष करते हैं,
    सांस हिन्दी है, सदा इसके पास होते हैं।

    बिल्कुल सही कहा आपने आदरणीय मैम! उम्दा रचना!

    ReplyDelete
  4. राष्ट्रभाषा हेतु प्रवाहित समर करनी है।
    जी मेम अपनी मातृ और राष्ट्र भाषा के लिये जरूर समर करना है ।
    बेहतरीन रचना । बहुत बधाइयाँ ।

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

प्रघटना

“इस माह का भी आख़री रविवार और हमारे इस बार के परदेश प्रवास के लिए भी आख़री रविवार, कवयित्री ने प्रस्ताव रखा है, उस दिन हमलोग एक आयोजन में चल...