Thursday, 27 December 2012

तेरह दिन यानी तेरहवीं एक मासूम के इज्जत की हत्या के और हमारे कारनामें ..... ??

http://www.prabhatkhabar.com/node/247306 

 

जहाँ एक तरफ देश की लड़कियां अपना कद बढाने में लगी है वहीँ दूसरी तरफ उनके मनोबल को तोड़ने की पुरज़ोर कोशिश की जा रही है ...........



Photo


क्या कृष्ण केवल कृष्णा के लिए ही थे ..........
आज उनके सुदर्शन की जरुरत  यहाँ ज्यादा नहीं ......??....
मेरा दिल कर रहा है उन स्थति से ये गुजरे और मैं पूंछू ....................
काश आज मेरे संस्कार मेरे सामने ना होते ...................

ऐसी औरते ही औरत के नाम पर कलंक होती हैं ..............



Photo


जानी मानी लेखिका और सामाजिक मुद्दों पर अपनी अलग राय रखने वाली अरुंधति राय ने बीबीसी स्टूडियो में बलात्कार के मुद्दे पर अपने विचार रखे. पढ़िए वो क्या कहती है ....
 
राष्ट्रपति के बेटे और सांसद अभिजीत मुखर्जी ने बलात्कार के मु्द्दे पर उमड़े आक्रोश का मखौल उड़ाते हुए एक बहुत ही विवादास्पद बयान दिया है। उनका कहना है कि विरोध प्रदर्शनों मे शामिल लोग डिस्को जाने वाले वर्ग के हैं और ये लिपीपुती महिलाएं (read painted women) दो मिनट की शोहरत की खातिर टीवी पर बयान देती फिर रही हैं।

उनका पूरा बयान ये रहा :-

would term the protests in Delhi as what is popularly known as Pink Revolution. It is becoming fashionable to land up on the streets with candle in hand, such people are completely disconnected from reality. They go to discotheques. I am very well versed with student activism, and I can bet on it that most of the protesters are not students. They are dented and painted women chasing two minutes on fame, giving interviews on TV. The protesters do not fall in the age group of students
साभार :-  अमिताभ श्रीवास्तव जी (टी वी टुडे नेटवर्क )

Raj Kamal :-

रेप पर कड़े कानून के लिए जस्टिस वर्मा को बताइए

सेक्शुअल असॉल्ट के मामलों में जल्दी न्याय दिलाने और सजा कड़ी करने के लिए कानूनों में संशोधन के मकसद से सिफारिशें देने के लिए पूर्व चीफ जस्टिस जे. एस. वर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई तीन सदस्यों वाली कमिटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस कमिटी ने नोटिस जारी कर 5 जनवरी तक लो...गों से इस मसले पर राय मांगी है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ज...स्टिस जे. एस. वर्मा ने गंभीर यौन हमले के मामलों में जल्द न्याय दिलाने और कड़ी सजा के लिए आम जनता विशेषकर प्रख्यात न्यायविदों, कानूनी पेशेवरों, गैर सरकारी संगठनों, महिला समूहों और समाज के सदस्यों की राय मांगी है।इस मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति justice.verma@nic.in पर ईमेल के जरिये या 011-23092675 नंबर पर फैक्स के जरिये अपनी राय भेज सकता है।

दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप के बाद उपजे जनाक्रोश के बाद इस कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी महिला के खिलाफ गंभीर प्रकृति के यौन हमले के आरोपों में समुचित सजा दिलवाने और त्वरित सुनवाई के मकसद से फौजदारी कानूनों में संभावित संशोधनों पर विचार करेगी।सरकार द्वारा गठित इस कमिटी में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस लीला सेठ और देश के पूर्व सॉलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम शामिल हैं।समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।


Vandana Gupta14 minutes ago · ....

अभी मुझे ये मेल मिला सीमा सुरक्षा बल के विजेन्द्र शर्मा जी का ………पढिये इसे …………और जानिये कौन है दोषी ? पुलिस , हम या सरकार

आसान बहुत है काम , ख़ाकी पर इल्ज़ाम .........

इसमें कोई शक नहीं कि दिल्ली गैंग - रेप के हादसे ने पूरे मुल्क को हिला कर रख दिया ! दरिन्दगी का ऐसा घिनोना कृत्य शायद ही इससे पहले किसी ने सुना हो ! दिल - दहला देने वाले इस हादसे ने उन लोगों के अन्द...र भी संवेदना के बीज अंकुरित कर दिए जिनका संवेदना से दूर - दूर तक कोई सरोकार ही नहीं था ! पूरे देश का सोया हुआ हस्सास इस घटना से एका-एक जाग गया ! ऐसी घटना सभ्य समाज के माथे पे कभी ना मिटने वाला कलंक है !

ऐसी वीभत्स घटना के बाद आवाम का ग़ुस्सा जायज़ था , लोगों ने अपने इस आक्रोश को ज़ाहिर भी किया मगर आरोप – प्रत्यारोप के बीच अगर सब से ज़ियादा किसी पे गाज गिरी तो वो गिरी दिल्ली पुलिस पर ! ख़ाकी की यहाँ, मैं इस लिए पैरवी नहीं कर रहा कि मेरा त-अल्लुक़ भी ख़ाकी से है !

एक क्षण के लिए सोचिये इस घटना के बाद अगर वो भेड़िये ना पकड़े जाते तो हिन्दुस्तान की जम्हूरियत(लोकतंत्र )के मरकज़ (केंद्र ) राजपथ पर हज़ारों लोग किन्हें फांसी पे चढाने की आवाज़ बुलंद करते !

सोयी हुई हुकूमत को जगाने वाले प्रदर्शनकारियों की हर तख्ती पर लिखा था “ बलात्कारियों को फांसी दो “ अगर वे दरिन्दे हाथ ना आते तो शायद इस जन- आन्दोलन का स्वरुप आज कुछ और ही होता !

उस मासूम सी लड़की के जिस्म और रूह को नौचने के बाद उन दरिंदों ने उसे और उसके साथी को तक़रीबन मरे हुए समझकर महिपालपुर की पहाड़ियों के क़रीब फैंक दिया था ! लड़की के साथी ने बेहोशी की सी हालत में पुलिस को सिर्फ़ इतना बताया कि बस के ऊपर “ यादव “ लिखा था ! इस लीड के अलावा दिल्ली पुलिस के पास कोई भी और क्लू नहीं था ! पुलिस पर अक्सर संवेदनहीन होने का आरोप लगता है , हो सकता है कोई और केस होता तो पुलिस इतना मश्क नहीं करती पर कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस की उस टीम में संवेदना थी जो उस बच्ची की वो हालत देखकर उन्होंने अपनी एडी – चोटी का ज़ोर लगा दिया ! आधे घंटे तक पास से गुज़रने वाले लोगों ने उनकी पुकार नहीं सुनी, दो फ़रिश्ते ( फ़रिश्ते इस लिए लिखा क्यूंकि इंसान तो रुके ही नहीं ) अपनी बाइक पर जा रहे थे उन्होंने जब एक लड़के के कराहने की आवाज़ सुनी तो वे रुके उन्होंने 100 नंबर पे पी.सी.आर को फोन किया ! उनके फोन करने के ठीक साढ़े पांच मिनट के बाद पुलिस की गाड़ी आ गयी ,पुलिस वालों ने अपनी जैकट से उनके जिस्म को ढका ,वो दोनों फ़रिश्ते पास के एक ढाबे से चद्दर लेकर आये जिसमे लपेट कर पीड़िता और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया !

इसके फ़ौरन बाद मुआमले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी कई टीमें गठित की जिन्होंने अपना काम शुरू कर दिया !

दिल्ली में जितनी भी चार्टड बसे चलती है रात भर उनका रिकॉर्ड खंगाला गया , पता चला लगभग ऐसी 370 बसें है जिन पर यादव लिखा है ! सोलह दिसंबर की उस सर्द और सियाह रात में पुलिस की टीम एक – एक बस ,उसके मालिक और बसों के ड्राइवरों को ढूंढती रही ! पूरी रात की मशक्कत के बाद सुबह तक पुलिस उस बस को ढूंढ पाने में कामयाब हो गयी जिस बस में हैवानियत का गंदा नाच हुआ था ! मुख्य आरोपी राम सिंह के गिरफ़्त में आने के बाद पुलिस के लिए बाक़ी भेड़ियों को पकड़ने की राह आसान हो गयी ! अगले दिन शाम तक पुलिस ने चार आरोपी अदालत में पेश कर दिए ! एक नाबालिग आरोपी राजू को पकड़ने में भी दिल्ली पुलिस ने अपनी सूझ –बुझ का परिचय दिया केवल राम सिंह उसे पहचानता था उसका न कोई पता था न कोई मोबाईल नंबर ! राजू को दो दिन की भाग –दौड़ के बाद दिल्ली के आनंन्द विहार इलाके से पकड़ा गया जिसके पास पीड़ित बच्ची का ऐटीएम् कार्ड और पर्स मिला !

किसी ब्लाइंड केस को इस तरह दिल से सुलझाने की ऐसी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है !

ये भी सच है कि जज़्बात का चश्मा हमे हर चीज़ साफ़ - साफ़ नहीं दिखाता, लोग शानदार जांच और इतनी जल्द समाज के दुश्मनों को पकड़ने वालों के ऊपर ही इल्ज़ाम लगाने लगे !

अमेरिका में छुटियाँ मना रहे दिल्ली के उप राज्यपाल ने आते ही दिल्ली पुलिस के दो सहायक कमिश्नर बर्खाश्त कर दिए ! पुलिस पर दवाब बना कर काम करवाने वाले हुक्मरानों ने इतना भी नहीं सोचा कि ऐसा करने से उन पुलिसवालों के मनोबल पे क्या असर पड़ेगा जो इस हादसे के बाद 36 घंटों तक लगातार बिना सोये इस केस के लिए काम करते रहे ! कमज़ोर सियासत का वर्दी पर इस तरह इल्ज़ाम ढोल देना कोई नई बात नहीं है !

जितने लोग उतनी बातें , किसी ने कहा की दरिन्दे दो घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर बस घुमाते रहे पुलिस उस वक़्त क्या सोयी रही ? इस बात का जवाब वो लोग आसानी से समझ सकते है जो दिन – रात दिल्ली की सड़कों पर सफ़र करते हैं ! उस चार्टड बस में परदे लगे थे , अन्दर से बस की लाइट्स बंद थी ! दिल्ली की सड़कों पर वाहन कीड़े – मकोड़ों की तरह चौबीसों घंटे रेंगते रहते है ऐसा प्रायोगिक रूप से कतई संभव नहीं है कि बस को किसी चेक पोस्ट या लाल बत्ती पर जांच के लिए रोका जाता ! यूँ तो बस के क़रीब से भी कई वाहन गुजरें होंगे ..क्या उन्हें नहीं दिखा ये सब ? दिखता कैसे ये सब तो संभव नहीं था ! जो लोग वहाँ रोज़ सफ़र करते है वे ये बात समझ सकते है ! जनता के आक्रोश के सामने दिल्ली पुलिस का तमाम मुल्ज़िमों को इतने कम समय में सलाखों के पीछे कर देने का काम किसी को दिखाई ही नहीं दिया ! मुझे हैरत इस बात की भी हुई कि पुलिस की कार्य - प्रणाली समझने वाले भी पुलिस को ही इस हादसे का ज़िम्मेदार ठहराने लगे ! हमारे समाज और पुलिस के बीच आंकडा वैसे भी 36 से कम होता ही नहीं है यही वज़ह है कि समाज पुलिस को कभी उसके अच्छे काम के लिए भी शाबाशी नहीं देता !

पुलिस पे इल्ज़ाम धर देना बड़ा आसान है मगर ऐसे हादसे क्यूँ होते हैं इस पर समाज कभी गौर नहीं करता ! अदालतों में हज़ारों बलात्कार के मुआमले लंबित है ऐसा नहीं है कि ये तमाम केस पुलिस की अकर्मण्यता के कारण किसी अंजाम तक नहीं पहुँच पा रहे है ! राष्ट्रीय अपराध रिकोर्ड संस्थान के आंकड़ों के अनुसार देश में ९० % बलात्कार महिला के जानकार या किसी सगे संबंधी के द्वारा किये गए हैं ! दिल्ली गैंग रेप अपने आप में एक अलग और राष्ट्रीय शर्म का केस है !

ये बात मेरी समझ से परे है कि किसी महिला से उसके घर में किसी रिश्तेदार या जानकार द्वारा ये घृणित कृत्य किया जाता है तो इसमें पुलिस कहाँ दोषी हो जाती है ?

पीड़ित महिला को इन्साफ़ देरी से मिलता है इसके लिए हमारी न्यायिक प्रक्रिया भी बराबर की कुसूरवार है ! अभी तक “बलात्कार “ की परिभाषा भी हमारा क़ानून ठीक से गढ़ नहीं पाया है ! एक तो किसी की अस्मत लूट ली जाती है उस पर घटना के बाद पीड़िता से इन्साफ़ के मंदिर अदालत में ऐसे ऐसे सवाल किये जाते हैं जैसे उसी ने ही बलात्कार किया हो ! बकौल राहत इन्दौरी :--

इन्साफ़ जालिमों की हिमायत में जाएगा

ये हाल है तो कौन अदालत में जाएगा

मगर दिल्ली गैंग रेप की इस घटना ने इंसाफ़ को भी सोचने पे मजबूर किया है ! हमारी पुलिस , सियासत , आवाम और समाज का सर वाकई शर्म से झुक गया है ! सच तो ये है की इस घटना के बाद हम अपने आप से भी नज़र नहीं मिला पा रहे हैं !

इंसानियत को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए हम ख़ुद अपने गिरेबान में झांके ना कि पुलिस पे दोष मंढ कर हम हक़ीक़त से पल्ला झाड़लें ! समाज को ख़ुद सजग होना पडेगा , हमे अपने बच्चों, ख़ास तौर पे लड़कों को ऐसे संस्कार देने होंगे कि उनकी निगाह किसी महिला की तरफ़ जब भी उठे तो इज्ज़त ओ एहतराम के साथ उठे ! अपने इर्द-गिर्द ऐसी फ़िज़ां हमे बनानी होगी जिससे कि मनचलों का मन जब भी चले तो सही दिशा में चले !

भौतिकवादी इस दौर में हमलोग चाहते है कि हमारे बच्चे डाक्टर बने इंजिनीयर बने हम ये क्यूँ नहीं चाहते कि हमारी नस्ल कबीर बने , नानक बने , गौतम बने , भगत सिंह बने ,बोस बने ,अशफ़ाक़ बने ! इस दौरे-तरक्क़ी की सबसे बड़ी विडम्बना ये है कि हम लोग अपने बच्चों का कैरियर बनाने में मसरूफ हैं ना कि किरदार बनाने में ! बच्चों को किरदार बनाने की तालीम ना तो स्कूल कॉलेज में दी जा रही है ना ही घरों में ऊपर से रही सही कसर टी.वी , मोबाईल , इंटरनेट ने पूरी कर दी है ! अपने आप को आधुनिक समझने और ज़माने से आगे निकलने के चस्के में हमे ख़बर ही नहीं है कि हमारे बच्ची क्या पढ़ रहें हैं और उन्हें क्या परोसा जा रहा है !

अपनी आबरू की कुर्बानी देकर दिल्ली गैंग रेप की शिकार इस बच्ची ने हमारे मृत पड़े ज़मीर को जीवित किया है , पूरा राष्ट्र आज एक स्वर में बोल रहा है ! हमारी सियासत कितनी संवेदनशील है हमने देख लिया , इंडिया गेट पर हुए जन आन्दोलन के दवाब के बिना अगर हुकूमत कोई कठोर क़दम उठाती तो बात कुछ और होती !

इतवार के रोज़ राजपथ पर ज़बरदस्त आन्दोलन हुआ , सरकार आवाम की भावनाओं का सम्मान नहीं कर पायी ,बड़ी बर्बरता के साथ लाठी-चार्ज हुआ ,कंपकंपाती ठण्ड में छात्र – छात्राओं पर पानी की बौछारें , यहाँ तक उम्रदराज़ महिलाओं पर भी लाठी-चार्ज किया गया ! इन सब के लिए भी आरोप दिल्ली पुलिस पर लगा दिया गया , एक चीज़ लोगों को समझनी चाहिए की पुलिस को भी कहीं से हुक्म मिलते है , पुलिस की अपनी मजबूरियां है , मैं सुरक्षा बल की उस कार्यवाही को जायज़ नहीं ठहरा रहा हूँ पर मोब को नियंत्रण में करना उतना आसान नहीं है जितना बाहर से दिखता है ! प्रदर्शन-कारियों में कुछ सियासी रोटिया सेकने वाले भी घुस गए और हालात बिगड़ते गए कुछ ज़ियादती सुरक्षा बल से भी हुई ! इस पूरे प्रदर्शन में पुलिस ने भी अपना एक जवान सुभाष तोमर खो दिया !

पुलिस समाज से अलग नहीं है , एक पुलिस वाला भी एक भाई है, एक बाप है, एक बेटा है उसकी भी रगों में लाल रंग का ही खून दौड़ता है हाँ अगर कहीं कोई कमी है तो वो है हम में और पुलिस में आपसी एतबार की ! सबसे पहले पुलिस और समाज को ये एतबार बहाल करना होगा !

बहरहाल, इन तमाम बातों से हटकर मेरी एक गुज़ारिश है कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनाए की इस तरह की घटनाएं मुस्तक़बिल में ना हों ..और पुलिस को हम अपने समाज का ही हिस्सा समझें ना कि कोई छूत की बिमारी ! हमारी पुलिस अपनी मेहनत और जांबाज़ी से जब कोई अछा काम करे तो हमे उसकी पीठ भी थप-थपानी चाहिए ना कि पूर्वा-ग्रहों से ग्रसित हो हम उसपे आरोप ही आरोप थौंपते रहें !

आख़िर में ईश्वर से यही प्रार्थना कि अभी तक बहादुरी के साथ मौत से जंग लड़ने वाली उस बच्ची को इतनी हिम्मत और हौसला दे ताकि वो पूरी तरह ठीक होकर अपनी आँखों से उन भेड़ियों का हश्र देख सके और हमारे मुंसिफ़ों की क़लम में ईश्वर वो ताक़त दे जिससे कि वे उन दरिंदों के हक़ में मौत से भी बदतर सज़ा लिख सकें !..आमीन

हाकिम हो गर मुल्क के , जल्द करो इन्साफ़ !

वरना तुमको बेटियाँ , नहीं करेंगी माफ़ !!

विजेंद्र शर्मा

सीमा सुरक्षा बल ,बीकानेर

Vijendra.vijen@gmail.com


Today, Delhi Police passed a rule for 'Scared' Girls of Delhi. After 7 PM, if any Autowala refuses any girl for going at any place, she can takes Auto's number, Dial 100 and complaint to Police. Traffic Police will charge that Autowala with a huge fine, on the spot. Delhi Police Anti-stalking helpline number for 24 hours (Obscene calls, threats, abuses) : 011-27894455.



Rajesh Kumari jee :-

झूठे का मुँह काला -----सिपाही सुभाष चन्द्र की पोस्ट मोरटम रिपोर्ट से पुलिस का झूठ सामने आ गया,सिपाही का हार्ट अटैक ज्यादा भागने की वजह से हुआ ,धन्य है वो युवा पत्रकार योगेन्द्र तोमर जिसकी मदद से सच सामने आया ,अब यदि जरा भी शर्म बाकी है तो पुलिस कमिश्नर स्तीफा दे ................

कहीं पढ़ी *Facebook* पर अभिव्यक्ति को हमारे दुःख-संवेदना को सच नहीं माना जाएगा ... तो ऐसा करते हैं .......... हिन्दुस्तान में हजार-लाख गाँव तो होगें ही जहाँ दामिनी जैसी लड़कियों के साथ रोज कहीं ना कहीं वहशी-दरिंदों की दरिंदगी चलती ही रहती है . .... सब , सब का मतलब हर एक हिन्दुस्तानी ,सब , सब का मतलब हर एक जगह - जगह जाते और हथियार उठाते हैं ........... अरे !! दिल्ली में जो घटना घटी ,उस लड़की का साथ इसलिए जोर - शोर ,जो जहां है और उसके पास जो साधन उससे देने का प्रयास कर रहा ,क्यों कि सब जानते हैं कि कानून ,बनाना-बदलना दिल्ली से ही संभव है ..................

हमें क्या पड़ी .... आग तो पड़ोस में लगी .... !!



Bhawna Naveen Pandey आप को बताऊँ अभी एक दिन पहले पढा कि घरोँ मेँ एसी घटनाऐँ ज्यादा होती हैँ मगर उसे लोक लाज के नाम पर दबा दिया जाता है,उस पर समर्थन मेँ लिख क्या दिया तमगा मिल गया " पहाड़िन बड़ी बे... " क्योँ बसोँ मेँ हो तो हल्ला ठीक और देश के कई बन्द घरोँ मेँ होता हो तो "काहे को अशोभनीय बातेँ करती हो?
बिहार के राजधानी पटना जैसे छोटे से गाँव , Google से surch कर ज्ञान बढ़ाने वाली इस emotional fool बुढ़िया को किसी का भाग पढ़ने नहीं आया ......

अरे नादान लड़कियों के मूरख माता - पिता आपके बेटियों के साथ सगे बाप-पितिया फूफा और भाई या बाहर के वहशी-दरिन्दे जो बलात्कार करते हैं ... वो उन अभागी बेटियों के पिछले जन्म के करम पर निर्भर था ...... ऐसा कल महानगर में रहने वाले किसी सिद्ध ने मुझे समझाने की कोशिश की कि मैं अपना सफेद-खून क्यूँ जला रही हूँ .........
*थ्रिल*के लिए ......... और कहने वाले कहते हैं .......... हमें समझना चाहिए कि रेप 'स्पर ऑफ द मोमेंट' में होनेवाला एक व्यभिचार है। इसमें कोई सोची-समझी रणनीति नहीं काम करती है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/depression-loneliness-was-filled-by-ram-singh/articleshow/17667493.cms 


उम्र के इस पड़ाव पर ,
दादी-नानी :)
बनने के ख़्वाब दिल में ,
आँखों में सपने पलते हैं .......
होठो पर दुआ :)
हांथो में आशीर्वाद बसते हैं ......
नहीं तो मैं कर्कशा ...
ना ही कोई जल्लाद ...
किसी की मौत की प्रार्थना ,
क्या है आसान ?
... लेकिन नहीं मैं समर्थ समाज बदलने में ......
जहां उसकी रोज मौत होगी ...
आसान नहीं होगा एक बार में मर जाना ... ?

इसे मैं कहीं से लेकर आई हूँ :-
लड़कियों के साथ इतना अत्याचार और अन्याय हो रहा है कि लोगों के मन में आता है कि कन्या भ्रूण हत्या ही मजबूरी बन जाये ... पर कन्या भूर्ण हत्या क्यों ?????????? यदि पुरुष ऐसे ही होते हैं तो क्यों न लड़कों को ही जन्म न लेने दिया जाए ...उनको ही गर्भ में खत्म कर दिया जाए ....?
बड़े साहित्यकार राजेन्द्र यादव जी का कथन है ---रेप की सज़ा ज्यादा से ज्यादा दस साल की होनी चाहिए। कैपिटल पनिशमेंट या पेनिस रिमूवल-कास्त्रेसन तो कभी नहीं। हमें समझना चाहिए कि रेप 'स्पर ऑफ द मोमेंट' में होनेवाला एक व्यभिचार है। इसमें कोई सोची-समझी रणनीति नहीं काम करती है। दस साल के कारावास में दोषी को सुधारने की भरपूर कोशिश की जा सकती है। आप क्या कहेंगे?
मेरा कहना है कि क्षणिक आवेश में एक स्त्री का वजूद ही खत्म कर दिया जाता है तब भी आपकी सहानुभूति बलात्कारियों के प्रति ???
यह कैसी सोच है ?


Photo


Guddo Dadi .
.

दिल्ली में रेप पर इतनी हायतौबा क्यों: काटजू
जागरण – ६ मिनट पहले.. .

.

ईमेल

...
.

.
.
.फ़ोटो देखें.
दिल्ली में रेप पर इतनी हायतौबा क्यों: काटजू

..
.
.

नई दिल्ली। यह सही है कि राजधानी दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। संसद से लेकर सड़क तक आक्रोश दिखाई भी दे रहा है, लेकिन प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्कंडेय काटजू के मुताबिक इस मुद्दे पर मीडिया को जोश से नहीं बल्कि होश से काम लेना चाहिए।

काटजू ने इस मुद्दे पर दिए अपने बयान में कहा कि लोग दिल्ली में हुए इस सामूहिक बलात्कार की घटना पर मेरी राय पूछ रहे हैं। काटजू ने कहा कि मैं इसकी जबर्दस्त भ‌र्त्सना करता हूं। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

काटजू ने कहा कि इसके साथ ही मैं यह भी जानना चाहता हूं कि मीडिया और संसद में क्या तब भी इतनी ही हायतौबा मचती जब यही घटना देश के किसी दूसरे हिस्से में हुई होती, खासकर ग्रामीण इलाके में। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा नहीं होता लेकिन निश्चित रूप से दिल्ली पूरा भारत नहीं है। काटजू ने कहा कि विदर्भ, आंध्रप्रदेश और अन्य जगहों पर पिछले 10-15 साल में ढाई लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है, लेकिन शायद ही इसपर कभी ऐसी हायतौबा मची हो। देश में 48 फीसद बच्चे कुपोषित हैं, यह सोमालिया और इथियोपिया से भी बदतर स्थिति है। देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। शिक्षा की भी ऐसी ही स्थिति है। महंगाई आसमान छू रही है और देश की 80 फीसद आबादी कैसे अपना जीवन यापन करती है ये अपने आप में एक आश्चर्य है। लेकिन न तो मीडिया और न ही संसद में कभी इसपर कोई हायतौबा मची। काटजू ने कहा कि मैं यहां रेप को उचित ठहराने की कोशिश नहीं कर रहा मैं सिर्फ लोगों से संतुलन में रहने और दिल्ली की गैंगरेप की घटना को ऐसी हाइप न देने की प्रार्थना कर रहा हूं जैसे कि ये देश की अकेली समस्या हो। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 में पहले से ही रेप के लिए अधिकतम सजा उम्रकैद निर्धारित है। मुझे इसमें फांसी की सजा का प्रावधान जोड़ने का कोई कारण नजर नहीं आता।
 
एक अपील,हर एक नागरिक से जो सोचता है कि जो हुआ गलत है और इस तरह के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सख्त नियम होने चाहिए..हम सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानून की मांग करते हैं,कृपया इस पोस्ट को SHARE करे और इस मुहीम के प्रति अपना समर्थन दिखाए!!

मैं बेटी को मुल्क़ और सरहद में नहीं बांटी .... गुस्से में मैं सही शब्दों से खेल नहीं सकी .... मेरी दुआ नहीं फलती ......... एक बेटी को जिन लोगों के दुआ मांगनें से जीवन मिल गया और वो एक मिसाल बन शान से जी सकेगी , शायद .... उन्ही लोगों के प्रार्थना से दूसरी बेटी की मौत की प्रार्थना से उसकी मृत्यु हो जाए ..... वो जी कर क्या करेगी ?? बच गई तो , वहशी - दरिंदों  की दूसरी टोली , उसे किसी कोठे की वेश्या बना देगें .......... और तब भी हम क्या करेगें .......... ?? 
अपनी लाचारगी-बेबसी पर दम घूंट रहा ....
हत्यारों की एक ही सजा , फांसी की सजा :(
:'(
जिनसे कोई जान-पहचान भी नहीं होती .... फिर भी दुख अपना सा क्यूँ लगता है ....... ??
SUPPORT "INDIAN YOUTH PROTEST"
....AISF student march.... Patna, bihar....

 गैंग रेप की पीड़ित युवती की हालत बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले जाया गया है।
तेरह दिन यानी तेरहवीं एक मासूम के इज्जत की हत्या के और हमारे कारनामें ..... ??
किसी भी जनांदोलन की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि एक जनमत हो ...... लेकिन यहाँ , अपनी-अपनी डफली , अपना-अपना राग है ............ !!

जहाँ ऐसे हालात हों , वहाँ कोई औरत अपनी लड़ाई कैसे लड़े .... ??

7 comments:

  1. गलतियां तो हुई है तभी तो ये घृणित अपराध हुआ,इसके लिए प्रशासन से लेकर हम सब दोषी है,इस अपराध के लिए त्वरित कठोर न्याय ही समाधान है,,,
    ====================================
    recent post : नववर्ष की बधाई

    ReplyDelete
  2. समसामयिक पोस्ट ।मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  3. speechless didi ...jante sab hain roz padh rahe hain sab kuch kar nahi paa rahe bas yahi dukh rahega.....par haan yahan sab ek jagah padha aur kuch aisi mails bhi jo generally nahi padh pate

    ReplyDelete
  4. आपने सही बात लिखी है आंटी।
    उन दुष्टों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि एक उदाहरण बने।

    सादर

    ReplyDelete
  5. आप के बस में अपना दिल दुखाना है ...जो आप कर रही हैं और हम देख रहें हैं ..दुखी दिल पर मरहम लगाने कौन आता है बस ये देखना बाकि है |
    तब तक हम सब उस दुखी बेटी के लिए कुछ अच्छे के लिए दुआ करते हैं .....
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  6. हम सब क्या हैं .... कृष्ण के सुदर्शन ही तो ...

    ReplyDelete
  7. एक केस में कड़ी और जल्दी सजा और बाकी में?

    कानून ही कुछ इस तरह का बनाया जाय कि किसी भी रेप केस याँ छेड़खानी के केस में अधिक से अधिक तीन महीने के अंदर माकूल सजा का निर्धारण कर दिया जायेगा. यदि ऐसा नहीं हो पाया तो जो उस केस की छानबीन कर रहे हैं उन पर भी कार्यवाही हो.

    अब शांत बैठने से कुछ नहीं होगा.

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

पुनर्योग

“भाभी घर में राम का विरोध करती हैं और बाहर के कार्यक्रम में राम भक्ति पर कविता सुनाती हैं !” अट्टाहास करते हुए देवर ने कहा।  “ना तो मैं घर म...