Friday 7 February 2020

आया बसंत

फ़ोटो का कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.

[05/02, 12:11 pm] +1 (925): Hi, I have sent my little poetry to the email ..

[05/02, 12:12 pm] +1 (925) : I do have a long song as well with many paragraphs.. if that is fine I can send it .. too

[05/02, 12:20 pm] विभा रानी श्रीवास्तव दंतमुक्ता: 🤔मुझे आपकी बातें बिलकुल भी समझ में नहीं आ रही है 🙏
भारतीय हूँ न गाँव वाली
केवल हिन्दी समझ पाती हूँ..

[05/02, 12:37 pm] +1 (925) : दुसरे गाने के बोल कुछ इस प्रकार है
पढ्ने दे मुझे पढ्ने दे
इश्क़ का कलमा पढ्ने दे!!
[05/02, 12:39 pm] +1 (925) : कृपया ये वाला प्रयोग करे  *पनाहो* शब्द  ठीक किया है

[05/02, 12:47 pm] विभा रानी श्रीवास्तव दंतमुक्ता: बेहद खुशी हुई कि आप हिन्दी पत्रिका के लिए अपनी हिन्दी की रचना दी हैं।
हार्दिक धन्यवाद आपका 🙏🌹

क्या करूँ खड़ूस बन जाना मजबूरी है...

अंग्रेजी शब्दों को अपना वजन डालना आता होगा,
हिप्नोटिज्म सफल हुआ गिटपिट करना आता होगा,
तुम अंधी मोहब्बत कर कीमत चुकाने में चूको नहीं-
हिप्नोटाइज्ड होना है आई लव यू सुनना आता होगा।

3 comments:

  1. सस्नेहाशीष व असीम शुभकामनाओं के संग हार्दिक आभार आपका

    ReplyDelete
  2. हिप्नोटाइज्ड....
    वाह!!!

    ReplyDelete
  3. वाह बेहतरीन 👌

    ReplyDelete

आपको कैसा लगा ... यह तो आप ही बताएगें .... !!
आपके आलोचना की बेहद जरुरत है.... ! निसंकोच लिखिए.... !!

नेति नेति —अन्त नहीं है, अन्त नहीं है!

नेति नेति {न इति न इति} एक संस्कृत वाक्य है जिसका अर्थ है 'यह नहीं, यह नहीं' या 'यही नहीं, वही नहीं' या 'अन्त नहीं है, अ...